जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 5 लोग घायल, वीडियो वायरल
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 5 लोग घायल, वीडियो वायरल
, हापुड़।
थाना हाफिजपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में ईंट-पत्थर चलने के बाद मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गांव बडौदा सिहानी में पिछले कई माह से ग्राम समाज सहित अन्य जमीन की पैमाइश को लेकर विवाद चल रहा है। गांव निवासी परवेज की शिकायत पर एक सप्ताह पूर्व गांव के ही मुस्तकीम के मकान की पैमाइश की गई थी। इसके बाद मुस्तकीम ने परवेज पर ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
गुरुवार को नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह के नेतृत्व में जांच दल ने परवेज के मकान की पैमाइश की थी। इसके बाद कानूनगो मांगे राम ने दोनों पक्षों को तहसील कार्यालय स्थित अपने कमरे में बुलाया। आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से ग्राम प्रधान नजाकत के भाई सलामत, गुलजार और इमानुल हक घायल हो गए थे। जिसके बाद SDM ने कार्रवाई के आदेश दिए थे।
पथराव के बाद हुई अफरा-तफरी
सुबह शुक्रवार को जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट व पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।