fbpx
ATMS College of Education
News

जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन,पीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा ,कानून देश के लिए जरूरी – नरेन्द्र अग्रवाल

हापुड़ ((यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग को लेकर जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर व ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य के नेतृत्व में हापुड़ कलेक्ट्रेट पर धरना दिया ।


जनसंख्या विस्फोट एवम् जनसांख्यिकी असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहे संभावित ग्रह युद्ध के ख़तरे को रोकने के लिए ज़िलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।


धरने में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया की अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाकर अंकुश लगाने में एक एक पल की देरी भारत ओर भारतीय संस्कृति के लिए पुर्व की भाँति ही विघटनकारी साबित हो सकती हैं एक वर्ग विशेष द्वारा रणनीति के तहत जानबूझकर बढ़ाई जा रही जनसंख्या ओर सनातन समाज की युवा पीढ़ी में एक एक बच्चे तक सीमित रहने की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण देश के अनेक भागों मे 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों मे जनसंख्या का असंतुलन उस वर्ग विशेष के पक्ष में झुकता दिखने लगा है भारत जनसंख्या में असंतुलन के कारण हुए विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है परंतु पूर्व की सरकारों की विभाजन के तुरंत बाद से जारी तुष्टिकरण की नीति के चलते अब फिर से वैसी ही परिस्थितियाँ निर्मित होती दिखाई दे रही हैं ।

फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या का अनुपात वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाए रखने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने की माँग को लेकर जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन द्वारा विगत लगभग 11 वर्षों से हज़ारों छोटी बड़ी सभाएँ ,धरना प्रदर्शन सांसद संवाद ,अनशन ,राष्ट्रपति ,मुख्यमंत्री जी सहित महत्वपूर्ण लोगों से भेंट आदि के रूप में राष्ट्रवयापी अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को राष्ट्रीय सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डा० इन्द्रेश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज जी सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है ।

संगठन के ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने हेतु समय रहते आवश्यक कदम ना उठाए जाने की स्थिति में निकट भविष्य में विधायक एवं सांसदों सहित महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधिये के घेराव की योजना पर भी विचार चल रहा है ।

जनसंख्य समाधान फ़ाउंडेशन की मुहिम के समर्थन में ज़िला हापुड़ से संस्थाओं व संगठनों ने अपना समर्थन दिया भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, तथा संघर्ष, अंबावता, भानू, पंजाबी सभा समिति, लायंस क्लब हापुड़, जिला हापुड़ ईट निर्माता समिति, भारत विकास परिषद माधव, श्री सनातन धर्म महावीर दल, श्री दिगंबर जैन समाज, ग्राम प्रधान श्याम नगर, ग्राम प्रधान सबली, जैन मिलन हापुड़, अटल फाउंडेशन, कृषक सेवा सहकारी समिति चमरी, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, भारत विकास परिषद, हापुड़ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशंस, लोहा उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्रीय व्यापार मंडल, दी कसेरा एसोसिएशंस, श्री संतोषी माता मंदिर समिति, विश्व हिंदू महासंघ भारत, अग्रवाल महासभा, वैश्य समाज महिला हापुड़, वेश्य महिला सेवा समिति हापुड़, आर्य समाज हापुड़, युवा वैश्य समिति, हापुड़ केमिस्ट एसोसिएशन, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान, हापुड़ कपड़ा व्यापारी समिति, हापुड़ जाट महासभा, श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति हापुड़, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद हापु़ड, ATMS COLLEGE, श्री पंचायती गौशाला रजिस्टर्ड, रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज तागा सराय हापुड़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल, आढ़ती टिंबर एसोसिएशन हापुड़, वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति, पार्क फ्रेंड्स क्लब, बड़ी इन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष बच्चे सभी उपस्थित रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page