News
जनपद में मिलें 5 कोरोना मरीज,21 स्वस्थ, कुल ए क्टिव केस 149
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में पुलिस प्रशासन की मेहनत व लोगों की जागरूकता की वजह से जनपद में बुद्धवार को 5 कोरोना केस मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
नई शिवपुरी हापुड-1, आवास विकास हापुड़- 1, धौलाना- 1, ढिकरी धौलाना- 1 तथा धुमा ढिकरी धौलाना-1 कोरोना मरीज मिलें हैं।
सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि बुद्धवार को 5 कोरोना मरीज मिलें हैं,जबकि 21 लोगों स्वस्थ हो गए और जनपद में एक्टिव केस 149 रह गए है।
5 Comments