fbpx
News

लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने मनायाचार्टर एवं अधिष्ठापन समारोह

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित आर. के. प्लाजा में चार्टर एवं अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
मंच का संचालन डा. अनिल बाजपेई एवं डा. आराधना बाजपेई ने संयुक्त रूप से किया। देहरादून से पधारे
मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रजनीश गोयल, विशिष्ट अतिथि विनय मित्तल ,गौरव गर्ग एवं संजीव गर्ग ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि लायन विनय मित्तल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिमरन गोयल सचिव पारुल जिंदल एवं कोषाध्यक्ष डा आराधना बाजपेई सहित उनकी टीम को चार्टर सौंपकर अधिष्ठापन समारोह संपन्न कराया।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब बुलंदियों को स्पर्श करेगा।
मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लायन रजनीश गोयल ने कहा ।शब्दों की मधुरता हमें एकता के सूत्र में पिरोती है।सुंदर शब्द दुआओं के माफिक होते हैं।शब्दों में इतनी ताकत होती है कि ये हमें अगर जोड़ सकते हैं तो ये हमें तोड़ भी सकते हैं।
इसलिए हम शब्दों के चयन पर अवश्य ध्यान दें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिमरन गोयल एवं सचिव पारुल जिंदल ने कहा कि लायन पदाधिकारियों ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है उसे हम पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे।
शिक्षा स्वास्थ पर्यावरण पर कार्य करते हुए संस्था को ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।
कोषाध्यक्ष डा. आराधना बाजपेई ने कहा कि लगन समर्पण एवं निष्ठा से किया कार्य हमेशा ही बेहतर परिणाम लाता है।
हम अपनी टीम के सहयोग से नए आयाम प्रस्तुत करेंगे।
एम जे एफ गौरव गर्ग ने नए सदस्य शिल्पी गर्ग को लायन पिन भेंटकर सम्मानित किया।
स्पॉन्सर क्लब जी. एस. टी.को ऑर्डिनेटर संजीव गर्ग एवं रीजन चेयर पर्सन अनिल गोयल एवं जॉन चेयर पर्सन अनुज गोयल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मंच का संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने छंद कविता एवं मुक्तकों से सभी उपस्थित लोगोंको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सिमरन गोयल,पारुल जिंदल,डा आराधना बाजपेई, अनीता गुप्ता, दीपिका सिंहल,डा सीमा सिंह,गरिमा त्यागी, बबिता सिंह,शिखा सिंघल,मिली सिंघल,पूजा अग्रवाल,रेखा सिंह,शालू ग्रोवर,पूजा सिंघल,शिल्पा त्यागी,सुनीता शर्मा,ममता,आरती,शिल्पी गर्ग,
सचिन चौधरी,विजय वर्मा,संदीप गोयल,प्रियांशु,सौरव,प्रदीप,नवनीत कलीवाले,ललित गोयल,प्रमोद जिंदल,पवन नवेंदु आदि मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page