News
जनपद में कोरोनों मरीजों की संख्या पहुंची सात,कोरोना नियमों का पालन करनें की अपील
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/01/20220102_103824.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़। जनपद में शनिवार को चार कोरोना मरीज मिलनें के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या सात तक पहुंच गई हैं। सीएमओ ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करनें की अपील की हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में लोगों की लापरवाही व भीड़भाड़ व नियमों का पालन ना करनें पर कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को हापुड़ के हाफिजपुर क्षैत्र में एक,नवादा में एक व कोठीगेट में दो कोरोना मरीज मिलनें से एक्टिव केस सात तक पहुंच गए है।
सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में सात पॉजिटिव मरीज हो गए है । लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
7 Comments