News
जनपद में किसान सहित दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
हापुड़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग किसान सहित दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपेड़ा में खेत पर कार्य कर रहे अल्लीपुर मुग़लपुर निवासी धर्मपाल उर्फ भोला (65) की शनिवार की दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
उधर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी करीब 30 वर्षीय युवक शुक्रवार को अपने ममेरे भाई के साथ अपने घर के बराबर में स्थित पुश्तैनी मकान में बैठा हुआ था। उसका ममेरा भाई खाना खाने के लिए घर चला गया। जो करीब आधा घंटे बाद पुराने मकान पर लौटा, तो युवक का शव कमरे में पंखे पर फंदे से लटका मिला।