ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जनपद में 31 जुलाई तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रणअभियान-सीडीओ


हापुड़(अमित मुन्ना)।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, एमओआईसी, अधिशाषी अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज एवं सहयोग सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक है। इसलिए अब संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार, खॉसी, जुखाम तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर सर्वें किया जायेगा तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान में भाग लेने वाले सभी विभाग अपनी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकरियो को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फॉगिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 12 जुलाई से 25 जुलाई, 2021 तक दस्तक अभियान तथा 31 जुलाई 2021 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आशा और आंगनबाड़ी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीमार व्यक्तियों का सर्वें करेंगी और उनकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को देंगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी घर सर्वे से वंछित नहीं रहना चाहिए कोविड-19 का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के, जिला सूचना अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारीगण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा , जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School
Show More

5 Comments

  1. Pingback: 늑대닷컴
  2. Pingback: find
  3. Pingback: upx1688
  4. Pingback: chicken road

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page