छात्रा को ले भगा शिक्षक,एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में मदरसें में पढ़नें गई एक नाबालिग छात्रा को मदरसें में पढ़ानें वाला शिक्षक लेकर भाग गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़ के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी गांव के ही एक मदरसे में पढ़ती है। 13 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे वह मदरसे से गायब हो गई। जब बेटी घर नहीं लौटी, तो उसने मदरसे में जाकर जानकारी की। इस दौरान पता चला कि मदरसे में पढ़ाने वाला शिक्षक अकबर भी लापता है।
पीड़ित ने बताया कि 14 अगस्त को आरोपी अकबर ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी को वह लेकर गया है। पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।
थाना प्रभारी अविनव पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अकबर के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्रा व आरोपी की तलाश की जा रही है। संवाद
7 Comments