चोरी का नया तरीका, गैस सिलेंडर लीक के बहाने कर रहे चोरी
शहर में रसोई गैस सिलेंडर चोर गिरोह सक्रिय, दे रहे घटना को अंजाम
हापुड़। जहां पुलिस ने गत महीने शहर में हुई दो लूट की वारदातों का खुलासा किया है, वहीं शहर में रसोई गैस सिलेण्डर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले युवक गैस लीक को चेक करने के बहाने घटना को अंजाम दे रहे हैं।
देवलोक में रहने वाले विपिन के घर पर दोपहर को दो युवक बाइक पर सवार होकर पहुंच गए। बताया गया है कि दोनों युवकों ने घर पर आवाज देकर बाहर को बुलाया। जिसमें कहा गया कि गैस एजेंसी से आए हैं। क्या आपकी रसोई का गैस सिलेण्डर तो लीक नहीं हो रहा है। जिस पर घर से सिलेण्डर बाहर लाकर दिखाया गया। इसी दौरान युवकों ने कहा कि गैस की किताब और लाकर दो। जैसे ही वे घर के अंदर किताब लेने गए तो युवक सिलेण्डर बाइक पर रखकर फरार हो गए।
इसी तरह स्वर्गाश्रम रोड स्थित कालोनी में रहने वाले योगी के घर भी दो युवक बाइक पर सवार होकर पहुंच गए। बताया गया है कि इसी तरह गैस लीक होने को लेकर आवाज दी गई। सिलेण्डर चेक करने के लिए घर से बाहर मंगाकर फिर गैस की किताब मांगी गई। जैसे ही किताब लेने के लिए अंदर गए तो युवक सिलैण्डर बाइक पर रख भाग गए।
हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत अभी नहीं मिली है। अगर इस तरह से कोई ठगी कर रहा है तो कार्यवाही करते हुए जल्द ही धरपकड़ की जाएगी।
6 Comments