News
चुनौती माहौल में पुलिस ने फिर किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद
हापुड़़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना धौलाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही एक अवैध हथियार बनानें की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से तीन रिवाल्वर, एक पिस्टल देशी, तीन तमंचे एक पोनिया व हथियार तैयार करने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान गांव
गांव बझैड़ा कला में ज़ुल्फिकार के मकान पर चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया।
पुलिस ने वहां समय तीन रिवाल्वर, एक पिस्टल, तीन तमंचे, एक पोनिया व औजार बरामद किए है।
उन्होंने बताया कि दो हथियार तस्कर
जुल्फिकार निवासी गुलावठी व धौलाना निवासी बलराज को गिरफ्तार कर लिया।
8 Comments