News
चुनाव में सप्लाई करनें जा रहे पांच शराब तस ्कर गिरफ्तार, दो लाख की शराब बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद पुलिस ने दो अलग अभियानों में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुनाव में सप्लाई के लिए जा रही दो लाख की शराब ,गाड़ी बरामद की।
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों के मद्देनजर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों हरियाणा निवासी गुरमीत सिंह व रामजीत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.76 लाख की 27 पेटी अवैध शराब, बुलेरो गाड़ी,दो मोबाइल बरामद किए है।
उधर बाबूगढ़ पुलिस ने ने चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों बाबूगढ़ के ग्राम कनिया कल्याणपुर निवासी सुधीर, राहुल शर्मा , सोनू को गिरफ्तार कर 130 पव्वे , एक पेटी ग्रीन लेवल अंग्रेजी शराब , 7600 रुपये, मोटरसाइकिल, स्कूटी बरामद किए है।
7 Comments