चुनाव में महिलाओं का शत प्रतिशत मतदान करनें के लिए शिक्षिकाओं ने चलाई मुहिम, मतदाता जागरूक अभियान चलाकर दिलवाई शपथ
हापुड़़। अगामी 10 फरवरी को मतदान के दिन महिलाओं की शत प्रतिशत मतदान करनें के लिए शिक्षिकाओं ने घर घर जाकर महिलाओं को मतदान करनें की मुहिम चलाते हुए शपथ दिलवाकर जागरूकता अभियान चलाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह व बीएसए अर्चना गुप्ता के निर्देश पर शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल व शिक्षिका नीतू नांरग ने महिलाओं की मतदान में शत प्रतिशत मतदान व भागेदारी को लेकर मंगलवार को हापुड़़ के। गंगापुरा,किठौरिया मोहल्ला,रघुवीर गंज में घर घर जाकर महिलाओं को वोट डालनें के लिए प्रेरित किया और उन्हें जागरूक करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा शपथ दिलवाई।
प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि सरकार बनानें में महिलाओं की वोट के रूप में भागेदारी आवश्यक हैं। एक एक मत कीमती होता हैं। विकास के लिए सशक्त सरकार का होना जरुरी हैं,इसलिए हमें अपना वोट अवश्य ही डालना चाहिए तथा अन्य को भी मतदान करनें के लिए जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने महिलाओं को शपथ दिलवाते हुए कहा कि खुद जागरूक बने, दुसरो को भी जागरूक करे,
देश निर्माण में अपना मतदान जरुर करे।
देश के विकास में भागीदारी से अपना फर्ज निभाना है,
नही चूकना अबकी बार, वोट देने जरुर जाना है।
इस मौकें नीतू नांरग,सोनम,अनीता,सुमन,पूनम,सोनवती,बाला,राधा आदि महिलाओं को मतदान की शपथ दिलवाई।
2 Comments