चार लाख रूपयें की रिश्वत लेनें की आरोपी ईओ को शासन ने किया निलम्बित
हापुड़। जनपद की गढ़ नगर पालिका में 4 साल पूर्व रात्रि में ठेकेदार से चार लाख रूपयें की रिश्वत लेनें की आरोपी ईओ को शासन ने निलम्बित कर दिया। वर्तमान में बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद पालिका में ईओ के रुप में तैनात हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर स्थित नगर पालिका परिषद में 10 मई 2019 में एक पालिका ठेकदार को एक मामलें में ब्लैक लिस्ट किया था । आरोप हैं कि तत्कालीन अमिता वरुण ने 10 लाख रुपये की मांग की थी , जिसकी शिकायत ठेकेदार ने कार्यालय लखनऊ में कराई थी। मामलें में जांच 28 जून को मेरठ से आई था। एंटी करप्शन की टीम ने पालिका कार्यालय में दबिश दी। इस दौरान चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पालिका के लिपिक को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन ईओ का एक रिश्तेदार यह धनराशि लेकर भाग निकला था। इस मामले में नगर निकाय अनुभाग द्वारा जांच की जा रही थी।
एएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ की आख्या पर एफआईआर दर्ज होनें व जांच के चलते शासन ने संस्पेड़ कर दिया।
5 Comments