चलती ट्रेन से कूदकर प्रेमिका हुई प्रेमी के साथ फुर्र , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर अपनी दादी के साथ हरियाणा जा रही एक युवती स्टेशन पर प्रेमी को देख चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गई।
गजरौला क्षेत्र निवासी एक वृद्ध महिला ने बताया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पुत्रवधू ने दूसरी शादी कर ली है। उसकी पौती उसके पास ही रहती है। वह हरियाणा में मजदूरी करती है, जबकि उसकी पोती घर पर रहती है।
, महिला का कहना है कि उसके मकान में एक युवक अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। जिसने उसकी पोती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आठ दिन पहले उसे इस मामले की जानकारी हुई, जिसके चलते वह गांव आ गई।
जहां रात अपनी पोती को लेकर ट्रेन से हरियाणा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन सिंभावली स्टेशन पर पहुंची, तो आरोपी युवक और उसके तीन साथी वहां मौजूद थे। जिन्हें देखकर उसकी पोती चलती ट्रेन से कूद गई। पोती को ट्रेन से कूदता देख उसने शोर मचाया, लेकिन इससे पहले युवक अपने साथियों के साथ उसकी पौती को लेकर भाग गया। सीओ पीयुष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।