घरेलू विवाद के चलते विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास , पड़ोसियों ने बचाया
घरेलू विवाद के चलते विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास , पड़ोसियों ने बचाया
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दंपत्ति में विवाद होने से क्षुब्ध पत्नी ने फांसी लगाकर सोसाइड करने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने विवाहिता को बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार गांव अचपलगढ़ी निवासी कोमल (21) अपने पति वेदराम के साथ किराए के मकान में तीन वर्षीय बच्चे के साथ रहती है। दोनों की आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। कोमल का पति वेदराम मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। आधी रात को किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद गुस्से में कोमल ने कमरे का गेट लगाकर चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पड़ोस के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर कोमल को पंखे से नीचे उतार कर निजी अस्पताल में भर्ती किया। जहां कोमल का उपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।