News
घर से बाजार गई तीन युवतियां अलग अलग हुई लापता
हापुड़। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में तीन युवतियां घर से बाहर जाते समय अलग अलग लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवतियों का पता लगानें के लिए टीमें लगाई है।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी एक बीस वर्षीय व एक 25 वर्षीय पुत्री 30 अप्रैल को अचानक घर से कही चली गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर सिंभावली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी घर से कपड़े सिलवाने को गई थी। जो इस दौरान संदिग्ध दशा में लापता हो गई और देर शाम तक भी घर नहीं लौटी तो उसकी काफी खोजबीन की गई। परंतु कोई भी सुराग लग पाना संभव नहीं हो पाया है।