हापुड़।
घनें कोहरें के कारण मंगलवार को एक बार फिर सुबह 5 वाहन आपस में टकराए गए। जिससे वाहन में सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर हाईवें से जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार घने कोहरा के चलते मंगलवार को सिम्भावली के किसाश डिग्री कॉलेज के पास गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी,जिससे ट्रक के पीछे दो वाहन और एक टाटा मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के बाद तेज गति से पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ट्रक में टक्कर मार दी,जिससे वहां दुर्घटना ग्रस्त खड़ी टाटा मैजिक के भी परखच्चे उड़ गए।
एक्सीडेंट में एक चालक सहित दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मौकें पर हाईवें से वाहन हटवाकर जाम खुलवाया।
4 Comments