News
ग्राम प्रधान की रिकाउंटिग करवानें के नाम पर 9.60 लाख की हुई ठगी,तहरीर दी
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के एक ग्राम में पंचायत चुनाव के दौरान हुए ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर रिकाउंटिग करवानें के नाम पर एक व्यक्ति से 9.60 लाख रुपयें की ठगी का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ग्राम पिपलेड़ा निवासी जीनत ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ी थी और हार गई थी। चुनाव में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए रिकाउंटिग के लिए कोर्ट में केस विचाराधीन हैं।
पीड़िता जीनत ने थानें में दी तहरीर में कहा कि गांव सरूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने रिकाउंटिग कराने के नाम पर उनके देवर मोहसीन से 9. 60 लाख रुपये की ठगी कर ली।उन्होंने न्याय की गुहार लगाई हैं।
9 Comments