fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

चौ चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर में किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

चौ चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर में किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हापुड़

हापुड़। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत किसान मसीहा स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन नूरपुर में किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ के लोग भाग्यशाली है कि चौधरी चरण सिंह के जन्मस्थली इस जनपद में है जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्रकाश स्तंभ के समान है जिससे लोग प्रेरित होते रहते हैं। किसान मसीहा ने देश का मान बढाया। उन्होंने कहा कि जब भी किसानों के अस्तित्व पर संकट आया वह उनके साथ खड़े हुए हैं किसान देश के अर्थतंत्र की रीढ़ है जिससे देश की आर्थिक क्रियाकलाप को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फसलों की विविधता लाने की आवश्यकता है। माननीय सांसद ने कहा कि विगत सरकारों की अपेक्षा वर्तमान सरकार में फसल भुगतान तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान की स्थिति बेहतर हुई है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए किसान रेल का संचालन किया है जिससे किसानों को उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य मिल रहा है। हमारा कर्तव्य है की हम किसान मसीहा के बताए हुए मार्गों पर चले।
माननीय विधायक सदर विजयपाल अढ़ाती ने कहा कि हम खुशनसीब हैं कि हमारे जनपद में चौधरी चरण सिंह जी ने जन्म लिया उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में किसान और मजदूरों की आवाज को उठाया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी किसान मसीहा के अधूरे कार्य को पूरा कर रहे हैं वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि, शौचालय निर्माण, आयुष्मान कार्ड तथा सड़कों का निर्माण कराया जिसके माध्यम से सामान्य तथा किसान लोगों को सुविधा प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जिक्र किया।
माननीय विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि किसानों के मसीहा के रूप मे स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जाना जाता है माननीय विधायक ने माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यों को की सराहना की।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु ने कहा की स्वर्गीय प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य किसानों को उनके अधिकारों तथा सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इस किसान सम्मान दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर पर्यावरण एवं वन जलवायु परिवर्तन विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मंडी परिषद, दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, लघु सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग तथा अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए हैं जिससे जन-सामान्य के लोग योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।
किसान सम्मान दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की छवि चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कठपुतली नृत्य के माध्यम से किया गया।
किसान सम्मान दिवस समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती रेखा नागर, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page