fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

गुर्जर समाज का आजादी के आन्दोलन में गौरवशाली इतिहास रहा है-उर्जा मंत्री

हापुड ।अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गुर्जर ज़िलाध्यक्ष प्रमोद जिन्दल के नेतृत्व में डा०सोमेनद्र तौमर माननीय राज्य मंत्री, ऊर्जा ,उत्तर प्रदेश का हितकारी फार्म हाउस हापुड में स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा नागर अध्यक्ष जिला पंचायत ने की।ऊर्जा राज्य मंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि गुर्जर समाज के आजादी के आन्दोलन में भागीदारी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान सरकार के “सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प और समर्पण की जानकारी दी तथा भविष्य में सबके सहयोग और समर्थन का आवाह्न किया ।भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने क्षेत्र के 14 हज़ार किसानो पर कई कई लाख रूपये बिजली का बिल आ रहा है उसे ख़त्म कराने का अनुरोध किया डा० नीलम हरेंद्र,सुभाष प्रधान, जीतराम पुर्व जिला पंचायत सदस्य, तेग़ सिंह प्रधान, राजेंद्र प्रधान भिकारी लाल तवर , ने सभा को संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गुर्जर व ओमवीर नागर ज़िला महामंत्री ने किया गोला फेंक में रीया नागर ने पदक प्राप्त किया अंशिका मावी, खुसी मावी ने जूड़ों स्वर्ण पदक प्राप्त कर गुर्जर समाज का मान बढ़ाया तीनों बच्चियों को मंत्री में प्रतीक चिह्न भेंट किए ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की
बबली गुर्जर जिला उपाध्यक्ष , अंकित गुर्जर जिला उपाध्यक्ष , रोहन नागर जिला मंत्री, रवि भाटी जिला उपाध्यक्ष ,यतेन्द्र गुर्जर जिला उपाध्यक्ष , अखिल भारतीय गुर्जर महा ने व्यवस्थापक रहे धर्मेन्द्र गुर्जर ,हिम्मत पूर कटार सिंह छावनी ,बबलू प्रधान,राजेंद्र प्रधान सलारपुर,पोपीन बागड़पुर,सत्येन्द्र सिंह,सोदान प्रधान सबली राजबल सिंह,महकार प्रधान,विरेंद्र भाटी,जितेंद्र नागर धनपुरा,रूपराम बिरसिह पुर,बिजेनदर भाटी बिजेनदर कसाना सबली,सोमबीर प्रधान हैदरपुर , प्रदीप बंसल दयानगर,राहुल प्रधान भोवापूर,रामआसरे नागर माधापूर,राहुल प्रधान,बेगराज कूड़ी, प्रमोद नागर मारकपूर, बालकिसन तवर मारकपूर, ओमबीर प्रधान धनपूरा,दीपक कुमार, करण गुर्जर, देवेन्द्र प्रधान काठीखेडा,कृष्ण पधान आदि उपस्थित रहे।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page