गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने व अन्य मांगों को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन,सीओ को सौंपा ज्ञॉपन
,हापुड़़।
भारतीय किसान यूनियन असली (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने
गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञॉपन एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञॉपन में कहा गया कि उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार पिछले गन्ने के बकाए का ब्याज समेत भुगतान करें। इस वर्ष किसानों के द्वारा मिलों को दिए गए गन्ने के बकाए का भुगतान तत्काल शुरू कराया जाए। गन्ने से बनने वाले उत्पात इथेनाल, एल्कोहल, बिजली आदि के मुनाफे में गन्ना किसानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि आवार पशुओं से किसानों की फसलों को कर रहे बर्बाद आवार पशुओं से किसानों की फसलों बर्बाद हो रही है। आवार पशु द्वारा फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए। बिजली संशोधन बिल 2022 को वापस किया जाए। किसानों के नलकूपों पर लगाए जा रहे प्रीपेड मीटरों को लगाने से रोका जाए।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना, मंडल महासचिव नीरज गुर्जर ने कहा कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल मालिक किसानों का गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द करें। भुगतान न होने के कारण किसान आर्थिक संकट से परेशान है। ज्ञापन देने वालों में राजीव तेवतिया, सचिन चौधरी, अंकुर चौधरी, कोकल चौधरी, सौरभ गुर्जर, सत्यप्रकाश कसाना आदि मौजूद थे।
3 Comments