News
गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली की सभा में कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/up-news-2024-04-bf9dd1db3f4210c6ea47781fadd55b812092314814798637031.jpg?resize=300%2C225&ssl=1)
अमरोहा। गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी दानिश अली की सभा में रात आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मंच पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंगलवार की रात अमरोहा में कांग्रेस और सपा गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा का कार्यक्रम था. इसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे. जिसमें सांसद दानिश अली और आप पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे. पार्टी के बड़े नेताओं के सामने ही कार्यकर्ता आपस में हाथापाई करने लगे. बीच-बचाव करने की कवायद हुई, लेकिन भिड़ने वालों ने किसी की एक न सुनी।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-15-44-75_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E22715097242538064732.jpg?resize=300%2C179&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-18-32-06_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E23235329309392495189.jpg?resize=300%2C229&ssl=1)