News
गंगा एक्सप्रेस वे से सरिया चोरी करने की घटना का खुलासा,6 बदमाश गिरफ्तार,15 कुन्तल सरिया व कैन्टर गाडी बरामद
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे से सरिया चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की करीब 15 कुन्तल सरिया व घटना में प्रयुक्त कैन्टर गाडी बरामद किया।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 142/23 धारा 379 भादवि का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे से सरिया चोरी करने वाले 06 अभियुक्तों रहीस निवासी ग्राम नगला बड , बहादुरगढ़ , इकरार व भूरे गढ़मुक्तेश्वर, जाबिर व जुनैद,शकील निवासी ग्राम सहजमाल थाना किठौर,
को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की करीब 15 कुन्तल सरिया व घटना में प्रयुक्त कैन्टर गाडी बरामद हुई है।
6 Comments