गंगा एक्सप्रेस के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले पर कुख्यात बदमाश पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम , गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी
गंगा एक्सप्रेस के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले पर कुख्यात बदमाश पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम , गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चल रहे गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक प्रधान की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी हर्ष डबास गढ़ गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका चला रहे हैं। हर्ष ने गढ़ के पीर नगर में अपना कैम्प कार्यालय बनाया हुआ है। 12 नवंबर को रिंकू, निवासी बिरसिंहपुर, ने उन्हें कॉल कर अशोक प्रधान से मिलने का दबाव बनाया। अगले दिन रिंकू ने हर्ष को प्रधान से फोन पर बात कराई, जिसमें प्रधान ने कहा, “तू हमारे इलाके में काम कर रहा है, लेकिन मिलने नहीं आया। भतीजे से पता लेकर घर आकर मिल।
रिंकू ने ठेकेदार को धमकाने के लिए अशोक प्रधान का जेल से बाहर आने का वीडियो भी दिखाया। 14 नवंबर की रात चार बदमाश हर्ष के कार्यालय पहुंचे और सुपरवाइजर से ठेकेदार के बारे में पूछताछ की। धमकी दी गई कि जब तक प्रधान को ‘चढ़ावा’ नहीं मिलेगा, तब तक काम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने 1 लाख रुपये की मांग की और न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
पुलिस के अनुसार अशोक प्रधान पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। ये मुकदमे उत्तराखंड, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गजरौला और गौतमबुद्ध नगर में दर्ज हैं।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
हापुड़ पुलिस और मेरठ एसटीएफ की तीन टीमें अशोक प्रधान की तलाश में जुटी हैं।