खेलों से होता हैं बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास-डॉ.कमल मलिक, अलका अग्रवाल
हापुड़/सिम्भावली (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़ विधायक डॉ . कमल मलिक व खंड़ शिक्षाधिकारी अलका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा के साथ साथ शारीरिक व्यायाम भी जरूरी हैं।
खेलों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं।
विधायक व बीईओ यहां किसान डिग्री कॉलेज के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक गढ़मुक्तेश्वर श्री कमल मलिक द्वारा प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (बालिका) को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में कु० देविका (प्रथम), कु० रजिया (द्वितीय) , कु० शिजा (तृतीय) रहीं। सभी को क्रमश: स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक प्रदान किये गए। इस अवसर पर कंपोसिट विद्यालय के बालकों द्वारा जूडो की शानदार प्रस्तुति की गयी।
.कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी सिम्भवली अभिमन्यु सेठ ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को पदक व शील्ड प्रदान कर विजेता खिलाडियों का सम्मान व उत्साहवर्धन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में पधारे अथितिगण का बुके देकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। सभी ने खेल प्रतियोगिता के आयोजन की मुक्त-कंठ से प्रसंशा की।
इस अवसर पर एआरपी प्रवीण शर्मा, प्रदीप तेवतिया, नदीम अहमद, गुलशन रिफत, प्रवीण केसरी,राजेंद्र यादव, मो० जफ़र, संदीप सिरोही, व्यायाम शिक्षक मनप्रीत सिंह, आशा, लक्ष्मी, जयश्री, ललित व सुबोध यादव सहित शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तेवतिया द्वारा किया गया।
10 Comments