fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

खेल चेतना मेला 29 अगस्त से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं में 5 हजार से ज्यादा बच्चे होंगे शामिल

हापुड़। क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला के संबंध में बैठक एल एन स्पोर्ट्स क्लब में क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया की 13 खेलों के आयोजन जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कराये जाएंगे व समापन एक दौड़ और देश के नाम कार्यक्रम से होगा। क्रीड़ा भारती एवं भारतीय ओलंपिक खेल संघ के तत्वावधान में 29 अगस्त से खेल चेतना मेला का शुभारंभ सुबह 10 बजे इंडस ग्लोबल स्कूल कुचेसर रोड चोपला से होगा। समापन 12 सितम्बर को एक दौड़ देश के नाम कार्यक्रम से होगा। इनमें अलग-अलग स्कूलों के 5 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूली बच्चों को खेल मैदान पर लाने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती द्वारा खेल चेतना मेला की शुरुआत की गयी है। प्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत विशाल मित्तल ने कहा की विद्यार्थियों को खेल से जोड़ने के लिए की गई खेल चेतना मेले की शुरुआत क्रीड़ा भारती द्वारा किए जा रहे प्रयास विद्यार्थियों में खेलों की रुचि को बढ़ाएंगे आने वाला समय विश्व स्प्राधाओ में भारतीय खिलाड़ियों का होगा। अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से खेल चेतना मेला की शुरूआत की गई है। बीते 2 दशकों से लगातार आयोजित हो रहे खेल चेतना मेला में हजारों खिलाड़ी शामिल हुए है। इससे खेलों के प्रति वातावरण निर्माण हुआ है। उन्होंने खेल चेतना मेले द्वारा ग्राम से लेकर प्रदेश स्तर तक खेलों के आयोजन की पहल को प्रशंसनीय बताया और कहा कि इस प्रयास से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच मिलेगा। क्रीड़ा भारती के ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा ने बताया की इंडस ग्लोबल स्कूल कुचेसर रोड चोपला में 31 अगस्त को बॉस्केटबॉल, सरस्वती शिशु मंदिर मोदीनगर रोड हापुड़ में 1 सितम्बर को कबड्डी, एल० एन० पब्लिक स्कूल हापुड़ में 2 सितम्बर को बैडमिंटन स्पर्धा, डी०एम० पब्लिक स्कूल गढ़ में 3 सितम्बर को जूडो, दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ रोड हापुड़ में 3 सितम्बर को वालीबॉल, जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल बाईपास-9 हापुड़ में 4 सितम्बर को कराटे, एस०एस०वी० इंटर कॉलेज दिल्ली रोड हापुड़ में 6 सितम्बर को टेबल टेनिस, मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल शिवपुरी हापुड़ में 7 सितम्बर को योग, इंडस ग्लोबल स्कूल कुचेसर रोड चोपला में 8 सितम्बर को एथलेटिक्स, श्रीमती कमला अग्रवाल मेरठ रोड हापुड़ में 9 सितम्बर को रस्सीकूद, ब्रेन वेव्स इंटरनेशनल स्कूल हापुड़ में 9 सितम्बर को फुटबॉल, अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा में 10 सितम्बर को शतरंज प्रतियोगिता, एस०एस०वी० पी जी कॉलेज दिल्ली रोड हापुड़ में 11 सितम्बर को खो-खो व रेल्वे पार्क फ़्री गंज रोड हापुड़ में 12 सितम्बर को एक दौड़ देश के नाम दौड़ आयोजित की जाएगी। खेल चेतना मेले के कार्यक्रम संयोजक सुबोध त्यागी व दीपांशु गर्ग एवं एक दौड़ देश के नाम दौड़ के संयोजक रिचा शर्मा, कनक गुप्ता, अमित सिंघल होंगे। बैठक में क्रीड़ा भारती के मेरठ विभाग संयोजक डॉ सुदर्शन त्यागी, ज़िला संरक्षक ब्रिजेश कुमार, टेबल टेनिस सचिव पुनीत शर्मा, जूडो सचिव आशुतोष दास, कबड्डी सचिव पुनीत तेवतिया, कराटे सचिव रोहताश सिंह, बॉल टेनिस सचिव प्रमोद जिंदल, योग प्रशिक्षका क्षमा शर्मा, सह सचिव महेंद्र, परवीन, क्रीड़ा भारती ज़िला कार्यकारिणी सदस्य सुनील तोमर, विपुल चौधरी, हर्षित त्यागी, मनोज अग्रवाल, प्रणव कुमार, परवीन कुमार, अंकुर बजरंग, आशीष मित्तल, योगेन्द्र त्यागी, प्रतीक शर्मा, सचिन शर्मा, मनीषा आदि लोग मौजूद रहे।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

5 Comments

  1. Pingback: HOTGRAPH
  2. Pingback: Click Here
  3. Pingback: slot gacor
  4. Pingback: Click Here

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page