खेतों से ट्यूबवेल की मोटर व बिजली तार चौर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुखबिरों की मदद से क्षेत्र में दो दिनों से खेतों में हो रही ट्यूबवेल मोटर व तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार चोर गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटर (ट्यूबैल की), 3 झटका मशीन, तांबे का विद्युत तार, बाईक एक स्कूटी, तंमचे, उपकरण बरामद किए।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि मामलें क्षेत्र में दो दिन से खेतों में मोटर व बिजली के तार चोरी हो रहे थे। मुखबिरों व सर्विलांस की मदद से गैंग का खुलासा कर
चार चोरों मुरादाबाद निवासी दिनेश , अमरोहा निवासी रहीश उर्फ गुड्डू ,असगर उर्फ अल्ताफ व योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र सैनी को रामपुर नियामतपुर के पास डब्बल तिराहा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे निशादेही से चोरी की 6 मोटर (ट्यूबेल की), 3 झटका मशीन, तांबे का विद्युत तार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक अवैध तमंचा मय कारतूस, मोटर/तार काटने/चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर में चोरी, आर्म्स एक्ट व विद्युत अधिनियम आदि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।