खेत में निकला विशालकाय अजगर,बाल – बाल बचा किसान, घटना को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
हापुड़। जनपद के एक गांव के खेत में विशालकाय अजगर निकलने से एक किसान बाल बाल बच गया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौकें पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। घटना को लेकर वन्य जीव आपदाओं को लेकर किसानों ने आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव असरा-मुरादपुर निवासी राजेन्द्र सिंह के खेत में मंगलवार सुबह एक विशालकाय 25 फुट लम्बा अजगर निकल आया और वहां काम कर रहे एक किसान अजगर की चपेट में आनें से बाल बाल बच गया।
किसान की चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौकें पर पहुंच गए और वन विभाग को सूचित किया।
घंटों तक वन विभाग के अधिकारियों के ना आनें पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने खेतों पर प्रदर्शन करते हुए वन्य जीव आपदाओं से मुक्ति दिलवानें की सरकार से मांग की।