खुद को परिचित बताकर व्यापारी से हड़पे ऑनलाइन ठगी के माध्यम से 95 हजार रुपये
पीडि़त ने साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
गढ़मुक्तेश्वर। ऑनलाइन ठगों ने नगर में सर्राफा व्यापारी से परिचित बताकर 95 हजार रुपये ठग लिये, पीडि़त ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
नगर के मुख्य बाजार में रहने वाले पवन कुमार जैन ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि वह बाजार में सर्राफा की दुकान करते हैं। उनका एक परिचित से पुराने समय से लेनदेन है। 19 मार्च को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और परिचित बताकर उसने 95 हजार रुपये की ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से पैसों की मांग की।
इस दौरान पीडि़त उसकी बातों में आ गया। ऑनलाइन ठगों को परिचित समझकर एक बार में 50 हजार और दूसरे बार में 45 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पीडि़त ने बताया कि पैसे ट्रांसफर होने के बाद पता चला कि परिचित व्यक्ति के अलावा किसी ठग ने पैसों की मांग की थी। पीडि़त ने बताया कि कई बार उस नंबर पर वापस कॉल की तो फोन बंद जाने लगा। जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कार्यवाही की मांग की।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यदि कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
9 Comments