खाद्य सुरक्षा टीम नेखाघ पर्दोथों के भरे नमूने,मीट मार्केट को बंद कर मछलियां दबवाई
खाद्य सुरक्षा टीम नेखाघ पर्दोथों के भरे नमूने,मीट मार्केट को बंद कर मछलियां दबवाई
हापुड़ । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिले में जगह-जगह मिलावटी सामग्री के विरुद्ध कार्रवाई की है। गढ़ में नवरात्रि के बाद भी दुकान खोलने पर 100 किलोग्राम मछली को जब्त करते हुए गड्ढा खोदकर दबवा दिया गया। इसके अलावा अन्य जगहों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धौलाना क्षेत्र के खेड़ा में मैसेज वेद प्रकाश मनोज कुमार किराना स्टोर से हरियाणा किंग ब्रांड घी एवं मूंगफली का दाना लूज एक का एक एक नमूना संग्रहित किया गया।
गढ़मुक्तेश्वर में नवरात्रि के बावजूद मीट की दुकानें खोलने पर कार्रवाई करते हुए मीरा रेती स्थित मछली बाजार को बंद कराया। खुले में कुट्टू व सिंघाड़े का आटा बेचने वालों कार्रवाई की गई है।