क्रय केन्द्रों पर भीग गेहूं,डीएम ने पहुंच लगाई फटकार, अधिकारी के वेतन से भरपाई की चेताव नी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण खुलें आसमान के नीचें रखी गेहूं की बोरियां बरसात के कारण भीग गई। मामलें की जानकारी मिलतें ही डीएम ने क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाते हुए उनके वेतन से नुकसान की भरपाई की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा ग्राम उपेड़ा के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गेहूं क्रय केंद्र पर लगभग 1600 बोरिया बहार खुले में बारिश से भीगती हुई नजर आई। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने विपणन अधिकारी गरिमा दुबे पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्यों ना वर्षा से खराब हुए राशन की आपकी सैलरी से कटौती करके भरपाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आपकी तनख्वाह से कटौती करके क्यों ना की जाए। जिलाधिकारी ने जो बोरिया वर्षा ऋतु में भीगने से बच गई है उनको तत्काल सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु विपणन अधिकारी को निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने जिला विपरण अधिकारी को निर्देशित किया कि लापरवाह वितरण अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।
9 Comments