कोहरे से दृश्यता शून्य, दिनभर सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी
छह डिग्री पहुंचा तापमान, घरों में दुबके लोग
हापुड़। दिसम्बर के अंतिम दिनों में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानों में दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिन से पाला लोगों को सता रहा है। वहीं बृहस्पतिवार सुबह से ही चली सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। सुबह शाम कड़ाके की ठंडक महसूस की जा रही है।
कोहरे और सर्द हवाओं के बाद पार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से मौसम में काफी ठंडक महसूस की जा रही है। लेकिन बुधवार को सर्द हवाओं ने लोगों को खासा परेशान किया।
सर्द हवाओं के कारण लोग बचाव करते हुए नजर आए। घरों से बाहर लोग कैंप आदि लगाकर ही निकले।
दिन में भी लोग धूप के बावजूद ठंड को महसूस करते रहे। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी राहगीरों, ऑटो व रिक्शा चालकों को झेलनी पड़ी। हालांकि नगर पालिका ने सर्दी से बचने के लिए शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
6 Comments