कॉलेज में आयोजित हुई राखी प्रतियोगिता ,260 स्टूडेंट्स ने लिया भाग
August 17, 2024
0 465 1 minute read
हापुड़। नगर के टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन से पूर्व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे 260 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कु० गुरूशा सिंह व लक्ष्य शर्मा व राशि चौधरी व माही सैनी द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सौम्या बाना, नम्रा तथा अदिति जयन्त व अंशिका कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा , रामनरेश शर्मा, मांगेलाल शर्मा एवं रुद्र प्रताप शास्त्री ने कहा कि इन सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ही छात्रों का मानसिक, शारीरिक व संवेगात्मक विकास होता है और अपने गौरवशाली संस्कारों से परिचित होते हैं।
प्रतियोगिता का संचालन श्वेता चौधरी व नीता अग्रवाल ने किया। निर्णायक मंडल में अंजू सिरोही, पूजा शर्मा, अंजू बाला रही। नीति त्यागी, कविता शर्मा, ममता पचौरी, अपेक्षा सिंगल का विशेष सहयोग रहा।
हापुड़(अमित मुन्ना)।बेसिक शिक्षा विभाग जनपद हापुड़ के हापुड़ ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एस०एस०वी० कॉलेज हापुड़ में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एस०एस०वी० कॉलेज के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ० संगीता अग्रवाल खेल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ० सुदर्शन त्यागी खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ गजेन्द्र सिंह…
हापुड़। टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज हापुड़ में बुधवार को दीपावली के उपलक्ष्य में दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सीनियर वर्ग…
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में गाजियाबाद व हापुड़ के बेसिक शिक्षकों ने योगाभ्यास प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजयी शिक्षकों को डायट प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जानकारी के अनुसार मंगलवार को डायट परिसर में योग से समृद्ध जीवन की ओर विषय पर…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651