केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेज भाजपा नेता ने की व्यापारियों को आयुष्मान योजना में जोड़ने की मांग
केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेज भाजपा नेता ने की व्यापारियों को आयुष्मान योजना में जोड़ने की मांग
हापुड़। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें व्यापारियों और उद्यमियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग की गई है।
विनीत शारदा ने बताया कि लगातार बैठकों में व्यापारियों और उद्यमियों ने मांग कि है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना में व्यापारियों और उद्यमियों को भी जोड़ा जाए। जिससे कि उनके परिवार को भी लाभ मिल सके। साथ ही आयकर की सीमा को सात लाख से बढ़ाकर 12 लाख किया जाए।
पेट्रोल एवं डीजल की मांग को देखते हुए दामों को कम करें। इसके लिए पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं। साथ ही पहले की तरह कपड़े बनाने एवं बेचने पर कोई जीएसटी नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के निस्तारण से व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने वित्त मंत्री से व्यापारियों की संबंधित समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की।