कुठपुतली ने स्टूडेंट्स को किया यूपी सरकार की योजनाओं से जागरूक,15 करोड़ लोगों को दिया जा रहा हैं निःशुल्क राशन
हापुड़।
सिंभावली के गांव बक्सर स्थित बाबा रामदास इंटर कालेज में सूचना जनसंपर्क विभाग के अरविंद पापेट ग्रुप ने कपुतली के माध्यम से छात्र
छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को प्रदेश सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी।
आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली लाल सिंह ने अपनी पत्नी प्रेमवती को बताया कि सरकार ने आम जनमानस के लिए 15 कराेड़ परिवार को निश्शुक राशन का वितरण करने का काम किया है। जबकि 1.38 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प का कार्य किया गया है। 36 हजार करोड़ रूपये से 86 लाख किसानों को ऋण मोचन योजना देने का कार्य भी किया गया है। 37,521 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 2.53 करोड़ किसानों को हस्तांतरित की गई है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.8 लाख से अधिक अावासों का निर्माण किया गया है। 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण,10 करोड़ लोगों का फायदा पहुंचाने का काम किया गया है। हर घर नल योजना के अंतर्गत 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की अपूर्ति दी गई है। इसके अलावा भी लोगों को कई अहम योजनाओं का लाभ सरकार ने देने का काम किया है।
8 Comments