किसानों ने अवैध मिटटी खनन के डंफर को रोका
गढ़मुक्तेश्वर। दौताई गांव के जंगल चकरोड़ में गहरे गडढो होने तथा अवैध रुप से मिटटी खनन करने का आरोप लगाकर किसानों ने डंफर रोक दिया। मिटटी खनन कर लाये जा रहे डंफरों से चकरोड़ टूट गई जिससे किसानों का काम प्रभावित हो गया है। दौताई गांव निवासी वकील, माजिद, तस्बबुर, कादिर, फज्र मौहम्मद, किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर मिटटी लदे डंफर को रोककर आरोप लगाया कि सिस्टम की अनदेखी के चलते अवैध रुप से कार्य तेजी के साथ हो रहे है। किसानों के रास्ते भारी डंफरों की दिन रात आवाजाही से टूट गये। कच्ची चकरोड़ में गहरे गडढे हो गये जिसपर भैसा बुग्गी चलाया जाना मुश्किल हो गया है। गहरे गडढों में कीचड़ के चलते पैदल भी आना जाना नहीं हो पा रहा है। किसानों ने हाईवे के निर्माण में ठेकेदार पर अवैध रुप से मिटटी खनन का आरोप लगाकर समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई।
7 Comments