किसानों के गन्ना मूल्य 500 प्रति रूपये कुन्तल व गन्ने का पेमेंट 14 दिन में हो -भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भाकियू अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि
किसानों के गन्ना मूल्य 500 प्रति रूपये कुन्तल हो। गन्ने का पेमेंट 14 दिन में हो बिजली के मीटर ना लगे आदि समस्याओं को मज़बूती से उठाऐगें। समाधान ना मानने पर प्रदेश स्तर पर बड़ा आन्दोलन किया जाएगा ।राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक हापुड़ के मैडिकल मार्केट में शंकर मैडिकोज में कार्यकत्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज़ हापुड़ का संगठन ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है लेकिन इसे ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर ब्लांक अध्यक्ष व ग्राम स्तर पर ग्राम अध्यक्ष बनाए जाये और किसानों की समस्याओं को मज़बूती से उठाया जाए । किसान नेता राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि बिजली विभाग में हुए घोटालें में किसानो के बिलों में जुड़ कर आ रही धनराशि पर भी बड़ा आंन्दोलन किया जाएगा । पवन हूण ने कहा कि संगठन को ओर मज़बूत किया जाएगा ।
इस मौकें पर जितेंद्र नागर, राजेंद्र प्रधान, रवि भाटी, सुधीर त्यागी, शैंकी त्यागी, लीले मास्टर, राधे लाल त्यागी अर्पण तेवतिया, राजपाल प्रधान, मनोज प्रधान, अमरेश त्यागी आदि मौजूद थे।
7 Comments