किसानों की दुकानों को सील किए जानें के विरोध में भाकियू ने प्राधिकरण के विरुद्ध दिया धरना, मांगे ना माननें पर किया जायेगा आंदोलन -एकलव्य
हापुड़।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बचलौता में बुधवार को एचपीडीए के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गांव बचलौता में बुधवार को एचपीडीए के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा किसान नेताओं ने हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह हापुड़ पिलखवा प्राधिकरण के दफ्तर पर ताला जड़ देंगे। कुछ दिनों पहले गांव निवासी जगबीर सिंह ने अपने दादा लाई जमीन पर पांच दुकानों का निर्माण कराया था जिसे एचपीडीए ने अवैध निर्माण बताकर सील कर दिया। जिससे गुस्साए किसान नेताओं ने बुधवार को प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया इसी के साथ नवनयुक्त युवा प्रदेश उपाध्यक्ष को गाँव वालों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा, रामपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह, धौलाना तहसील अध्यक्ष प्रदीप तेवतिया, संगठन महामंत्री अनुज प्रधान, मंडल सचिव यशवीर चौधरी, चौधरी भगत राम, गोलू विगास, गौरव सोटावाली आदि उपस्थित रहे किसानों का कहना है कि यही एचबीडे की तानाशाही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
8 Comments