News
किसान विरोधी काला कानून रद्द होनें पर ही म ानेगें- राकेश टिकैत
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच हापुड़ पहुंचे भाकिय नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराकर ही वे शांत होंगे। किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है तथा किसानों को फसल का पूरा दाम, फसल बीमा तथा मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। जो किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहते हैं उनकी आवाज दबाई जाती है ।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र में उबारपुर पड़ाव पर आयोजित किसान महापंचायत में भाकियू नेता सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान सरकार से डरनें वालें नहीं हैं। वे अपना हक लेकर ही रहेगें। सरकार को बिल हर हालत में वापस लेना ही होगा।
6 Comments