HapurNewsUttar Pradesh
किराना की दुकान में लाखों के सामान की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैंद
हापुड़। चोरों ने देर रात्रि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक किराना की दुकान में घुसकर लाखों रुपए के सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ निवासी ज्ञानचंद की बछलौता रोड पर किराना की दुकान है। सोमवार देर रात्रि चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर वहां रखा तीन लाख रूपए का सामान व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह दुकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना पाते ही दुकानदार ज्ञानचंद ने दुकान पहुंच चोरी की सूचना पुलिस को दी। इस बीच चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
5 Comments