कांवड़ शिविर में व्यापारियों के साथ युवक ने की मारपीट, पुलिस ने छोड़ा,विरोध मेंमार्केट बंद
हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राचीन शिव मंदिर मेन बाजार में व्यापार मंडल के द्वारा शिव भक्तों के लिए भण्डारा कांवड़ शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में एक युवक द्वारा संचालक व्यापारियों से मारपीट की। पुलिस द्वारा आरोपी को छोड़ने से क्षुब्ध व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी।सिम्भावली में कावडियों के लिए आयोजित भंडारे में शरारती तत्वों के द्वारा व्यापार मंडल के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार गर्ग महेश गर्ग के साथ एक युवक ने गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मारने के मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब व्यापारियों के द्वारा पुलिस को सूचना देकर शरारती तत्वों को गिरफ्तार कराया गया। और स्थानीय पुलिस के द्वारा शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने के उपरांत छोड़ दिया गया।
इसको लेकर व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके विरोध जताते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।वही मामले की सूचना पाकर आयोजित भंडारा स्थल मंदिर पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने अपनी सूझबूझ के चलते व्यापारियों को समझा-बुझाकर शरारती तत्वों पर सीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। इस अवसर पर श्री जी गारमेंट्स के मालिक प्रतिष्ठा व्यापारी प्रवीण वर्मा अनिल गोयल महेश गर्ग सुनील गर्ग अंकुर गर्ग छात्र नेता हेमंत कंसल अशोक राणा के नेतृत्व में सिंभावली व्यापार मंडल के सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण नेता उपस्थित रहे।
7 Comments