fbpx
News

डॉ एपीजे अब्दुल सोसाइटी ने भूजल सप्ताह के समापन पर दिलाई शपथ

हापुड़।

प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ,भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वीके उपाध्याय व जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेरणा सिंह आईएएस की प्रेरणा व कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे भूजल सप्ताह के समापन पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र छात्राओं वह धर्मगुरुओ व आम जनमानस को जल बचाओ जीवन बचाओ की शपथ दिलाई।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने एक अनोखी पहल करते हुए भूजल सप्ताह में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे नुक्कड़ नाटक ,पब्लिक मीटिंग, धर्मगुरुओं से संवाद स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को जागरूक ,घर घर जाकर व बाजारो में दुकानदारों को जन जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक, खेतों में जाकर किसानों को जागरूक आदि जल संरक्षण व वर्षा संचयन, वाटर हार्वेस्टिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के प्रति सभी को जागरूक किया गया।

वर्षा में अचानक खेतों में पहुंचकर खेतों की मिट्टी से डोले मेढे बनाकर वर्षा का पानी इकट्ठा कर किसानों को जल संरक्षण ,वाटर हार्वेस्टिंग आदि के फायदे बताएं। कई जगह सोसायटी के पदाधिकारियों ने पानी को इकट्ठा कर गमले क्यारियों पौधों व खेतों में वर्षा के पानी को एकत्रित कर सही उपयोग किया गया ताकि पानी अनावश्यक रूप से बर्बाद ना हो, आमजन लोगों को जल बचाओ जीवन बचाओ का महत्व समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने व अनावश्यक रूप से पानी को बर्बाद न करने की अपील की गई।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा पिछले कई माह से लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण ,वाटर हार्वेस्टिंग, वर्षा संचयन ,जल बचाओ जीवन बचाओ के प्रति घर-घर जाकर, बाजारों दुकानदारों, अस्पतालों फैक्ट्रियों व ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों, स्कूल कॉलेजों में जाकर जल बचाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने कहा सोसाइटी के द्वारा भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 24 जुलाई तक बड़े स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया ओर उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि पानी को बचाकर राष्ट्रीय हित में योगदान दिया जा सके।

सोसाइटी के इस अनूठे प्रयास की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है यही नहीं लोगों में सोसाइटी के जन जागरूकता अभियान से पानी बचाने के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न हो रही है।इस मौके पर कोषाध्यक्ष डा दिलशाद अली, प्रबंधक आसिफ मेवाती, वसी मोहम्मद, इरफान इलियास, अंशु गौरव ,सूरजपाल ,डा आमिर, डा शाहनावाज, शादाब कुरैशी, शाहबाज,डॉ अब्दुल सलाम ,आकिब चौधरी ,सानू , हैदर अली ,समीर,शादाब ,नदीब,आवेश अक्की, हाजी सद्दाम, अनस कुरैशी, शुऐब,अकरम अब्बासी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

2 Comments

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: ks pod

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page