कश्मीर में तैनात रहे बीएसएफ जवान से मकान के नाम पर 9.5 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी व बीएसएफ में तैनात एक जवान से दंपत्ति पर मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 9.5 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांधी विहार निकाली राकेश कुमार बीएसएफ की 79 वीं वाहिनी में पश्चिमी बंगाल में तैनात है। वर्ष 2019 में वह कश्मीर (बाराहमूला) में जब तैनात था।
पीड़ित जवान ने बताया कि जब वह छुट्टी लेकर वह घर आया तो पंचवटी कालोनी विलासी मोहनलाल और उसकी पत्नी उसके घर आए। मोहन लाल से उसके घरेलू संबंध थे। मोहनलाल ने बताया कि पंचवटी कालोनी में उसका घर है जिसे गिरवी रख रखा है। वह उस मकान को 14.5 लाख रुपये में ले ले। 9.5 लाख पहले दे देना और शेष 5 लाख रुपये बैनामा के समय पर दे देना। पीड़ित ने पर्सनल लोन व रिश्तेदारों से उधार लेकर 9.5 लाख रुपये आरोपी के खाते में दे दिए और अपनी ड्यूटी पर चला गया।
पीड़ित ने बताया कि ड्यूटी पर उसे पता चला कि मोहनलाल ने अपने भतीजे सुमित कश्यप के नाम षड़यंत्र कर मकान का बैनामा कर दिया। आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने 40 हजार रुपये प्रतिमा देने के लिए कहा और नौ चैक दिए, शेष चैक बैंक से नई चैक बुक लाने पर देने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक न तो उसके पैसे वापस मिले और न ही मकान मिला है। व
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।