कमीश्नर ने किया सरकारी कार्यालयों व वार्ड का निरीक्षण, पॉलिथीन मुक्त हेतु महाअभियान चलाएं-कमीश्नर,सही जानकारी ना देनें पर लिपिक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के नोडल अधिकारी व कमीश्नर सुरेंद्र सिंह ने डीएम अनुज सिंह, सीडीओ उदय सिंह व एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन के साथ विकासखंड हापुड़ के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। विकासखंड में निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पूछा कि गत बैठक कब आयोजित कराई गई। विकास कार्य हेतु कितनी धनराशि प्राप्त हुई तथा कितनी धनराशि व्यय की गई।
उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि व राजनीति ना करके ग्रामीण विकास हेतु प्रयत्नशील रहें और ग्रामीणों के उत्थान हेतु रणनीति बनाए।
सदस्यों ने नोडल अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले मेले हेतु कमेटी बनाने के लिए अनुरोध किया। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि जब जिला पंचायत की अगली बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी ,उसमें अपना प्रस्ताव रखें।
मंडलायुक्त ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत से पूछा कि शासन से विकास कार्यों हेतु कितनी धनराशि प्राप्त हुई है और उसमें से कितनी धनराशि व्यय कर ली गई है ? इस पर मंडलायुक्त द्वारा आय व्यय की पंजीका व शिकायत पंजिका का अवलोकन किया गया। उन्होंने पांचवें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त हुई धनराशि की भी जानकारी की। इसी क्रम में मंडल आयुक्त द्वारा विकास खंड कार्यालय परिसर में निरीक्षण करते हुए ब्लॉक के पीछे जलभराव की स्थिति को समाप्त करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
.. उन्होंने जिला विकास अधिकारी से कहा कि ब्लॉक में जर्जर पड़े कक्षों का निर्माण कराए। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम सचिव के कक्षों का निरीक्षण करते हुए आदेशित किया गया कि कक्षों के बाहर नोटिस बोर्ड लगे होने चाहिए और कक्षों की रंगाई पुताई व साफ-सफाई पर्याप्त रूप से होनी चाहिए।
इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा कार्यालय जिला पंचायत हापुड डायट परिसर का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में साफ-सफाई व पंजीका के रखरखाव हेतु निर्देशित किया।उन्होंने कर संबंधित पंजीका का अवलोकन करते हुए लिपिक द्वारा सही जानकारी न दिए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर चेतावनी जारी करने हेतु अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पॉलिथीन निषेध हेतु आपके द्वारा चालान क्यों नहीं किए जा रहे हैं? उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी से कहा कि पॉलिथीन मुक्त हेतु महा अभियान चलाएं। नोडल अधिकारी ने गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर मेले का लेआउट के प्लान का अवलोकन भी किया और निर्देश दिए कि संपूर्ण मेले क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाए। मेले के नियमों का अनुपालन न करने पर अर्थदंड लगाया जाए। मेले में साफ सफाई समुचित रूप से होनी चाहिए और मेले के सफाई कर्मियों को टी-शर्ट प्रदान की जाए तथा सफाई व्यवस्था उच्च श्रेणी की होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में लगने वाली सभी दुकानों पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन जरूर होने चाहिए। इसी क्रम में जिला पंचायत परिसर में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि इसकी रंगाई पुताई व देख रेख ठीक प्रकार से करें। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 2 लज्जा पुरी का निरीक्षण करते हुए वहां पर स्थित जन सुविधा केंद्र का अवलोकन किया और कहा कि जन सुविधा केंद्र संचालक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों का आवेदन सही प्रकार से करें। लापरवाही किए जाने पर संबंधित का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। रामलीला मैदान में लगाए जा रहे दीपावली मेले की तैयारी का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड प्रफुल्ल सारस्वत जिला विकास अधिकारी संजय कुमार तहसीलदार हापुड जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
5 Comments