कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई एचपीडीए 67 बोर्ड बैठक,वित्तीय वर्ष 2023 -24 का बजट स्वीकृत
हापुड़। एचपीडीए 67 बोर्ड बैठक आयुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आज संपन्न हुई जिसमें मुख्यतः एचपीडीए वित्तीय वर्ष 2023 -24 का बजट स्वीकृत किया गया ।
बैठक में निवेश मित्र एवं विशेष अनुमति वाले मानचित्र प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान किया गया।
प्राधिकरण बोर्ड बैठक में आयुक्त सेल्वा कुमारी ,डीएम प्रेरणा शर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष हापुड़ श्रीमती पुष्पा देवी एवं पिलखुवा विभु बंसल के साथ ही प्राधिकरण बोर्ड मेंबर अशोक पाल , मनीष त्यागी , महेश अग्रवाल तथा एनसीआर संयुक्त नियोजक एससी गौड़ शह नियोजक कृष्ण मोहन एवं प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सिंह , विशेष अधिकारी दिनेश कुमार नगर नियोजक ,प्रभात पाल एवं अधिशासी अभियंता कम प्रभारी अधीक्षण अभियंता पी के शर्मा आदि मौजूद रहे।
7 Comments