कंपनी का सेल्स मैनेजर और एचओडी बता हड़पे 12.75 लाख, पीडि़त ने दर्ज कराई रिपोर्ट
आरोपियों ने खुद को बताया था सीमेंट कम्पनी का अधिकारी
पिलखुवा। एक सीमेंट कम्पनी के एचओडी और सेल्स मैनेजर द्वारा 12.75 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कम्पनी के दोनों अधिकारियों पर सीमेंट के बैग भेजने के नाम पर रकम हड़पने का आरोप है। सीओ पिलखुवा के आदेश पर पीडि़त अधिवक्ता ने थाने में दो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पिलखुवा न्यू आर्य नगर चंडी रोड शांति भवन निवासी वकील संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह राधे ट्रेडिंग कंपनी का संचालक हैं। उन्होंने दो लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करा एक नामचीन सीमेंट कंपनी की डीलरशिप ली थी। पीडि़त का आरोप है कि पिछले दिनों उन्हें हापुड़ चमरी दिल्ली रोड से सीमेंट के 1500 बैग का आर्डर मिला। इसके बाद उनके पास दीपक अग्रवाल नामक एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने को सीमेंट कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर बताया, जिस पर पीडि़त ने उससे सीमेंट के आर्डर मिलने की जानकारी दी, जिस पर उसने सीमेंट के बैग भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये जमा करने को कहा। पीडि़त ने रुपये आरटीजीएस के माध्यम से व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद दीपक ने कंपनी के एचओडी बताते हुए सौरभ त्रिपाठी नामक व्यक्ति से पीडि़त अधिवक्ता की फोन पर बात कराई और एचओडी ने बताया कि यदि पांच हजार बैग का एक साथ आर्डर होगा तो बैग की कीमत कम हो जाएगी। जिस पर अधिवक्ता ने आर्डर देते हुए उसी बैंक खाते में 7.75 लाख रुपये जमा करा दिए लेकिन, बैग नहीं आने पर पीडि़त को शक हुआ और उसने कंपनी के गाजियाबाद स्थित कार्यालय में अधिकारियों से बातचीत की तो पता चला कि कंपनी के खाते में किसी तरह का रुपया जमा नहीं हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
8 Comments