औघोगिक क्षेत्र में किया पौधरोपण,पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है – एनएन मिश्रा
हापुड़ /धौलाना (संजीव वशिष्ठ)।
धौलाना की औधोगिक कमेटी यूपीएसआईडीसी में कमेटी अध्यक्ष पंडित एनएन मिश्रा के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया ।
इस मौके पर औधोगिक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपें गए । इस मौके पर एनएन मिश्रा ने सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की ।
यूपीएसआईडीसी में कमेटी अध्यक्ष पंडित एनएन मिश्रा
ने कहा कि पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाएं और पर्यावरण का संरक्षण करें ।
उन्होंने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि सभी लोग अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसका संरक्षण करें।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। आज कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ ही जीवन है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे नहीं हों तो हम सब सांस नहीं ले सकते। इसलिए बेहतर जीवन के लिए हम सब को पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान रवि चतुर्वेदी, निरंकार सिंह, नवीन पाल सिंह, गगनदीप सिंह, संजीव शर्मा, दिलशाद सैफी, हाजी असलम, विपिन गर्ग, विपिन मित्तल, सुभाष चौहान आदि सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।