ओमिक्रोन के खतरे से बचनें के लिए डॉ.पराग शर्मा ने लोगों को किया जागरूक, दी सलाह
हापुड़। जनपद हापुड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री नगर सुधार समिति (2006) के पदाधिकारियो व अरोग्य् सुपर स्पेशललिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ट चिकित्सक डॉक्टर श्री पराग शर्मा ने हापुड़ की जनता के लिए एक ओर् पहले की तरह वीडियो कांफ्रेंस करी और ओमिक्रोन व अन्य बिमारियो के खतरे से बचने और लोगो को क्या-क्या सावधानी का ध्यान रखना चाहिए उस पर प्रकाश डाला व् जनपद हापुड़ की जनता से डॉक्टर् पराग शर्मा से सीधे वार्तालाप की।
कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक बनाया व सभी महिला ,पुरुषो ने आरोग्य व सुधार समिति के प्रयास की सराहना की।
ज़ूम् मीटिंग मे उपस्थित राजकुमार शर्मा , मुनेश् , सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, चारु अग्रवाल, यशोदा शर्मा (सभासद), योगेंद्र मौर्य, डॉ. पुनम व अशोक ग्रोवर, डॉ. पराग शर्मा आदि मौजूद थे।
9 Comments