News
एसपी ने हापुड़ सहित 4 दरोगाओं सहित 6 थानाध्य क्षों को किया इधर से उधर,सुबोध सक्सेना पिलखुव ा कोतवाल बनें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसपी ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करनें के लिए जनपद के 6 इंस्पेक्टर व 4 सब इंस्पेक्टर के जनपद में तबादलें किए हैं।
एसपी ने बताया कि धौलाना थाना प्रभारी राजपाल सिंह को बहादुरगढ़, सुबोध सक्सेना को पिलखुवा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी सोमवीर सिंह को हापुड़ नगर , इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार को हाफिजपुर , इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रकाश सिंह को बाबूगढ़ , इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह को धौलाना , सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार को सिम्भावली को थाना का प्रभारी नियुक्त किया हैं,जबकि सब इंस्पेक्टर राहुल चौधरी को पीआरओ एसपी, सुरेन्द्र सिह को एस एस आई हापुड़ कोतवाली व अरूण गिरी को एचपीडीए चौकी इंचार्ज बनाया हैं।
7 Comments