एसपी के साथ मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया ज़ोरदार स्वागत
हापुड़, कांवड़ यात्रा के स्वागत में प्रत्येक धर्म के लोग लग रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम और सिक्ख सब मिलकर हरिद्वार-ब्रजघाट से आने वाले कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं। ब्रजघाट-गढ़ से लेकर हापुड़ तक कई स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है। एसपी के साथ मिलकर बुलंदशहर रोड पर मुस्लिमों ने जोरदार स्वागत करते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इसके अलावा आईएमआईटी कालिज में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आई एम आई टी कॉलेज के सचिव नाजिम अंसारी ने सभी धर्मो का सम्मान करने की बात कही। बुलंदशहर रोड़ स्थित आईएमआइटी कॉलेज में शिवरात्रि महोत्सव अयोजित किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमआईटी कॉलेज के सचिव नाजिम अंसारी मानवता को बढावा देते हुए कहा सभी छात्रों को सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।